Rangiri Dambulla International Stadium-परिचय
Rangiri Dambulla International Stadium-दम्बुल्ला शहर श्रीलंका के लगभग बीचोबीच स्थित है। या कोलबो से लगभग 150 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यह शहर दम्बुल्ला गुफा मदिर के वजह से काफी चर्चा में रहा है इस स्टेडियम का निर्माण 2000 सन में किय गया जिससे इस शहर का और इस क्षेत्र का और चर्चा में आया। यह शहर श्रीलंका के मध्य मटाले जिले में स्थित है। दम्बुल्ला एक डिवीज़न है इस शहर का क्षेत्रफल लगभग 443 किलोमीटर तक है। यह स्टेडियम श्रीलंका के केंद्र में होने के कारण यहाँ से लगभग पुरे देश में सब्जी का वितरण केंद्र भी बोला जाता है। दम्बुल्ला डिवीज़न में स्थित सिगिरिया रॉक किला और दम्बुल्ला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शामिल है। यह स्टेडियम महज 167 दिनों में बन कर तैयार होने वाला स्टेडियम है जो की इस बात से काफी प्रसिद्व है यह स्टेडियम श्रीलंका के शुष्क क्षेत्र में मात्र एक ही इंटरनेशनल स्टेडियम है यह स्टेडियम दबला रॉक और दम्बुल्ला टैंक को देखकर बनाया गया है इस स्टेडियम में दर्शको के बैठने की क्षमता लगभग 17,000 तक का है।
Rangiri Dambulla International Stadium-पिच रिपोर्ट
Rangiri Dambulla International Stadium-यह पिच एक संतुलित पिच है जिसमे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलता है। शुष्क क्षेत्र में यह पहला स्टेडियम है जिसके बजह से यहाँ की मिट्टी क्षारीय और नमक की मात्रा अधिक होने से नाइट्रोजन जी मात्रा कम हो जाती है इसलिए यहाँ का मिट्टी का रंग लाल और भूरा होता है इस पिच पर अभीतक जितने मैच हुए है। उसमे गेंदबाजों का ही बोलबाला रहता है क्युकी शुरुवात ओवर में तेज गेंदबाज को विकेट मिलता है और बल्लेबाज काफी ज्यादा संघर्ष करते हुए नजर आते है इस पिच पर टेक्निकल बल्लेबाज ही अच्छी तरह से बल्लेबाजी कर सकते है। जब पिच पुरानी होती है तो यहाँ स्पिनर का बोलबाला होता है ज़्यदातर स्पिनर और मध्यमगति के गेंदबाजों को विकेट मिलता है आउट स्विंग और इन स्विंग के बजह से तेज गेंदबाजों को ज़्यदा विकेट मिलता है खासकर शुरुवाती ओवर में।
Rangiri Dambulla International Stadium- बल्लेबाजी या गेंदबाजी
Rangiri Dambulla International Stadium के इस पिच पर अभी तक जितने मैच हुए है उनमे ज़्यदातर मैच में गेंदबाजों का बोलबाला रहा है शुरुवाती में तेज गेंदबाज और पिच पुरानी होने पर स्पिनर और मध्यम गति के गेंदबाजों को मदद मिलता है।
Rangiri Dambulla International Stadium- तेज गेंदबाज या स्पिनर
Rangiri Dambulla International Stadium के इस पिच पर अगर सिर्फ गेंदबाजों की बात करे तो वे चाहे तेज गेंदबाज हो या स्पिनर गेंदबाज हो या मध्यम तीनो प्रकार के गेंदबाजों को विकेट मिलता है तेज गेंदबाज जो इन स्विंग और आउट स्विंग करे है उनको ज़्यदा विकेट मिलती है।
Rangiri Dambulla International Stadium International ODI मैच रिपोर्ट
Rangiri Dambulla International Stadium पर फर्स्ट ODI मैच श्रीलंका और इंग्लैंड के बिच 23 मार्च 2001 को खेला गया था। यह मैच रंगीरी दम्बुल्ला क्रिकेट पिच पर खेला गया जिसमे इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिए इस मैच में Graham Thorpe ने 62 रन ,Marcus Trescothick ने 26 रन ,Alec Stewart ने 21 रन का योगदान दिया जिसमे इंग्लैंड की टीम ने 10 विकेट खोकर 143 रन बनाया इस के जबाब में श्रीलंका की और से मुथैया मुरलीधरन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि कुमार धर्मसेना को 2 विकेट तथा चमुंडा वास् और सनथ जेसूर्य को एक एक विकेट मिले जबाब में उतरी श्रीलंका के टीम की और से जेसुरिया 39 रन ,मारवान अट्टापटु 40 रन ,रुसेल अर्नाल्ड के 39 रनो के योगदान से श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया इंग्लैंड के तरफ से Andy को 2 विकेट और Gough ,A.mullaly और C .White को एक एक विकेट मिले। लास्ट ODI 13 Oct 2018 को इंग्लैंड और श्रीलंका के बिच हुआ जो इसी पिच पर हुआ इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 278 रन बनाये जिसमे जो रुत 71 रन ,Eoin मॉर्गन 92 रन Jonny Bairstow 26 रन और जोस बटलर 28 रन ,का योगदान दिया श्रीलंका की और लसिथ मंलिगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 44 रन देकर 5 विकेट लिए जबाब में उतरी श्रीलंका की टीम 29 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन बनाई लेकि मैच के बिच में बारिश आने लगी जिससे खेल काफी प्रयास के बाद D/C Methord के तहत 31 रन से जीत दी गई। इस मैच में श्रीलंका की और से तीसरा पारेरा 44 रन ,धनंजय डिसइन्वा 36 रन कुसल परेरा 30 रन का योगदान दिया इंग्लैंड की और से क्रिस वोक्स ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इस स्टेडियम पर कुल 69 ODI मैच हुआ है जिसमे बैटिंग फर्स्ट करते हुए 32 मैच में जीत मिली है जबकि बैटिंग सेकंड इनिंग में करते हुए 32 मैच में जीत मिली है जबकि 5 मैच टाई हुआ है। इस पिच का हाईएस्ट स्कोर 385/7 विकेट पर जबकि सबसे कम स्कोर 76/10 विकेट पर है।
Rangiri Dambulla International Stadium International T20 मैच रिपोर्ट
Rangiri Dambulla International Stadium के इस मैदान पर पहला T20 मैच 17 Feb 2024 को श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बिच खेला गया जिसमे अफगनिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जबाब में उतरी श्रीलंका के टीम 10 विकेट खोकर 19 ओवर में 160 रन बनाई जिसमे वाइंग हर्षरंगा 67 रन ,समरविक्रमा ने 25 रन ,और धनंजय डिसिल्ला ने 24 रन का योगदान दिया अफ़ग़निस्तान के तरफ से F फ़ारूक़ी को 3 विकेट मिले नविनुलहक अज़्मतुल्लाह को दो दो विकेट मिले नूर अहमद ,करीम जनत को एक एक विकेट मिले जबाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम की और से इब्राहिम जादरान ने 67 रन ,करीम जनत 20 रन ,R गुरबाज 13 रन व,Gulbadin Naubi 16 रन का योगदान दिये जिससे अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकीय और यह मैच 4 रन से हर गई। श्रीलंका के तरफ से Matheesha Pathirana ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि Dसनाका को 2 विकेट ,Theekshana ,W.Hasaranga को एक एक विकेट मिले। इस पिच पर अबतक 1 T20 मैच हुआ है जिसमे पहले बैटिंग करते हुए 1 मैच में जीत मिली है जबकि सेकंड इनिंग में बैटिंग करते हुए जीत नहीं मिली है इस पिच का ऐवरेज स्कोर 160 रन का है और हाईएस्ट स्कोर श्रीलंका का है 160 रन 10 विकेट पर और लोवेस्ट स्कोर अफगनिस्तान का है 156 रन 9 विकेट पर है। इस मैच में W.Hasaranga और Ibrahim Zadran का है 67 रन का है। और इस मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज Matheesha Pathirana है जो 24 रन देकर 4 विकेट लिए है। Last T20 match 19 Feb 2024 को श्रीलंका और अफगनिस्तान के बीच हुआ जिसमे श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाया श्रीलंका की तरफ से Pathum Nissanka 25 रन ,Kusal Mendis 23 रन ,Sandeera Samarawickrama 51 रन ,Dhanajaya de Silva 14 रन Wanindu hasaranga 22 रन और Angelo Mathews 42 रन का योगदान दिया। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से Azmatullah Omar 2 विकेट ,Mohammd nabi 2 विकेट लिए और Fazalhaq Farooqi और Naveen Ul Haq ने एक एक विकेट लिए। जबाब में उतरी अफ़ग़निस्तान की टीम 115 रन बनाया और आल आउट हो गई जिसमे कप्तान Ibrahim Zadran 10 रन ,Rahmanulla 13 रन mahammad Nabi 27 ,Krim Janat 28 रन का योगदान दिया श्रीलंका के गेंदबाजों की तरफ से Angelo Mathews ,Binura Fernando ,Wanindu Hasaranga,Matheesha Pathir इन सब ने दो -दो विकेट लिए और Mahesh,Dasun Shanka ने एक -एक विकेट लिए।
इस मैदान में अबतक कोई भी Test मैच नहीं हुआ है
Rangiri Dambulla International Stadium International Women’s ODI मैच रिपोर्ट
Rangiri Dambulla International Stadium के इस पिच पर 2 मई 2008 को पहला वीमेन ODI मैच श्रीलंका वीमेन और पाकिस्तान वीमेन के बिच खेला गया। इस मैदान पर श्रीलका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 225 रन बनाई जिसमे Dedunu Silva ने 73 रन ,शशिकला Siriwardene ने 35 रन और C .Polgampola ने 29 रन व E .Lokusuriyage से 37 रन का योगदान दिया इस पारी में पाकिस्तान की और से Almas Akram ,S .Shah और Sanamir को एक एक विकेट मिला। जबाब में उतरी पाकिस्तान की टीम महज 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी जिससे श्रीलंका को 96 रन के जीत मिला पाकिस्तान की और से U.Mumtaj 33 रन और S.Shah 31 रन का योगदान दिए और जबाब में श्रीलंका की और से S.D.Aluis को दो विकेट मिले। लास्ट वीमेन ODI मैच 24 मार्च 2018 को श्रीलंका विमेंस और पाकिस्तान विमेंस के मध्य हुआ था ीा मैच में पाकिस्तान की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की जिसमे 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 215 रन बनाई जिसमे नाहिदा ने 46 रन, Javeria Khan 30 रन,और Bismah Maroof ने 26 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की और से Sripali Weerakkody को 3 विकेट और Shashikala Siriwardene को 2 विकेट मिले। जबाब में उतरी श्रीलंका की टीम ने महज 41.3 ओवर में 107 रन पर आल आउट हो गई। जिसमे Nipuni Hansika ने 35 रन, Sugandika 18 रन और Prasadani Weerakkody ने 15 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान विमेंस की और से Aiman Anwer को 3 विकेट मिले और यह मैच पाकिस्तान 108 रन से जीत लिया। इस स्टेडियम का वीमेन ODI मैच में 250 रन का है और इस स्टेडियम का हाईएस्ट स्कोर इंडियन वीमेन का है 283 रन 3 विकेट के नुकसान पर और लोवेस्ट स्कोर पाकिस्तान वीमेन का है 76 रन 10 विकेट के नुकसान पर है।
Rangiri Dambulla International Stadium International Women’s T20 मैच रिपोर्ट
Rangiri Dambulla International Stadium के इस पिच पर कुल 3 विमेंस T20 मैच हुआ है जिसमे बैटिंग फर्स्ट इनिंग में करते हुए 1 मैच में जीत मिली है जबकि बैटिंग सेकंड इनिंग में करते हुए 2 मैच में जीत मिली है। और इस स्टेडियम का एवरेज स्कोर इंटरनेशनल वीमेन T20 मैच में 130 रन का है। और हाईएस्ट स्कोर इंडियन वीमेन का है 138 रन 6 विकेट के नुकसान पर है ,जबकि लोवेस्ट स्कोर श्रीलंका विमेंस का है 125 रन 7 विकेट के नुकसान पर है।