कैसा है The Gabba Brisbane Pitch Report
The Gabba Brisbane Pitch Report की यह पिच Australia का होम ग्राउंड है और हम जानेगे इस पिच का क्या है बर्ताव गब्बा का यह पिच बैटिंग के लिए सही है इस पिच का निर्माण रेतीली दोमट मिट्टी से हुआ है और इस पिच पर उछाल भी देखा गया है दोमट मिट्टी की इस पिच और काफी बाउंस देखने को मिलता है। और गेंदबाजों की गेंद की गति बढ़ जाती है इस पिच पर क्युकी यह उन पिचों में से एक तेज पिच है।
किसको मिलेगी मदद The Gabba Brisbane के इस Pitch पर बैट्समैन या गेंदबाज
The Gabba Brisbane Pitch Report की यह पिच इस पिच पर बैटिंग को खाफी मदद मिलती है। शुरुवाती ओवर में तेज गेंदबाजों की गेंद में पेस रहता है जिससे विकेट जाने की संभावना रहत है और साथ ही इस पिच पर बैट्समैन आसानी से अपने हिसाब से सर्ट लगते है जहा तक बात है इस पिच पर किसे मिलेगी मदद तो इस पिच पर उछाल रहता है जिससे बैट्समैन को काफी मदद मिलती है इस पिच पर और वे अच्छा स्कोर भी करते है और गेंदबाज को भी मदद मिलता है इस पिच पर। फर्स्ट इनिंग में यह पिच थोड़ी धीमी रहती है जिससे इस पिच पर तेजी से रन बनाना आसान नहीं होता है और दूसरी इनिंग में यह पिच सही हो जाती है जिससे बैट्समैन को मदद मिलता है।
किसका चलेगा जलवा पेसर या स्पिनर्स
गब्बा के इस पिच पर पेसर गेंदबाजों का जलवा ढकने को मिलता है योकि पेसर गेंदबाजों की गेंद इस पिच पर काफी तेज पर स्विंग करती है जिससे बैट्समैन अगर संभल कर ना खेले तो उनकी विकेट भी जा सकती है। इस पिच पर तेज गेंदबज बाउंस का काफी फायदा उठाते है और इस पिच स्पिनर गेंद बाजो को कुछ खास फायदा नहीं मिलता है क्यों की इस दोमट मिट्टी पर उनकी गेंद घूमती नहीं है। जिससे उनको कुछ खास मदद नहीं मिलता है। इस पिच और हुए मैचों का रिपोर्ट निचे दी गई है।
The Gabba Brisbane Pitch Report के इस पिच पर हुए इंटरनेशनल ODI मैच
The Gabba Brisbane Pitch Report के इस पिच अबतक कुल 73 ODI मैच हुआ है। जिसमे बैटिंग पहली इनिंग में करकर 34 मैचों में जीत मिली है और इस पिच पर बैटिंग सेकंड इनिंग में करकर 39 मैचों में जीत मिली है। और इस पिच का इंटरनेशनल ODI मैच में एवरेज स्कोर 230 रन का है और इस पिच का हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया का है 324 रन 7 विकेट के नुकसान पर और इस पिच पर पाकिस्तान का लोवेस्ट स्कोर है 71 रन 10 विकेट के नुकसान पर ODI मैचों में है।
The Gabba Brisbane Pitch Report के इस पिच पर हुए इंटरनेशनल T20 मैच
The Gabba Brisbane Pitch Report के इस पिच अबतक कुल 10 T20 मैच हुआ है। जिसमे बैटिंग पहली इनिंग में करते हुए 7 मैचों में जीत मिली है और इस पिच पर बैटिंग सेकंड इनिंग में करकर 3 मैचों में जीत मिली है। और इस पिच का इंटरनेशनल T20 मैच में एवरेज स्कोर 165 रन का है और इस पिच का हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया का है 209 रन 3 विकेट के नुकसान पर और इस पिच पर साउथ अफ्रीका का लोवेस्ट स्कोर है 114 रन 10 विकेट के नुकसान पर T20 मैचों में है।
The Gabba Brisbane Pitch Report के इस पिच पर हुए डोमेस्टिक T20 मैच
The Gabba Brisbane के इस पिच अबतक कुल 57 T20 मैच हुआ है। जिसमे बैटिंग पहली इनिंग में करते हुए 29 मैचों में जीत मिली है और इस पिच पर बैटिंग सेकंड इनिंग में करकर 27 मैचों में जीत मिली है और 1 मैच इस पिच पर टाई हुआ है। और इस पिच का डोमेस्टिक T20 मैच में एवरेज स्कोर 165 रन का है और इस पिच का हाईएस्ट स्कोर ब्रिस्बेन हीट का है 224 रन 5 विकेट के नुकसान पर और इस पिच पर ब्रिस्बेन हीट का लोवेस्ट स्कोर है 90 रन 10 विकेट के नुकसान पर T20 डोमेस्टिक मैचों में है।
The Gabba Brisbane Pitch के इस पिच पर क्या टॉस मायने रखता है ?
गब्बा के इस पिच पर टॉस कुछ खास मायने नहीं रखता है लेकिन टॉस जितने वाली टीम इस पिच पर गेंदबाजी करना पसंद करती है क्यकि इस पिच पर फर्स्ट इनिंग में बैटिंग करना आसान नहीं होता है क्युकी इस यह पिच फर्स्ट इनिंग में थोड़ा धीमा रहता है।